Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTriveniganj Panchayat Waste Bin Scheme Fails Broken and Missing Bins Lead to Increased Garbage

ढूंढ़ने से भी पंचायतों में लोगों को नहीं मिल रहे डस्टबीन

त्रिवेणीगंज के विभिन्न पंचायतों में चुनाव से पूर्व लगाए गए डस्टबिन अब टूटकर कबाड़ बन गए हैं या कहीं गायब हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डस्टबिन की अनदेखी के कारण गंदगी फिर से फैल गई है। बीडीओ ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 11 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्डों में पिछले पंचायत चुनाव से पूर्व लगाए गए डस्टबिन कहीं टूटकर कबाड़ में तब्दील हो गया है तो कहीं इसका पता भी नहीं चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव से पूर्व तत्कालीन मुखिया ने बड़े तामझाम से अपने पंचायतों के वार्डो में कचरा निस्तारण के लिए डस्टबिन लगाया था। अब देखने से ऐसा लगता है कि यह योजना पूरी तरह अनियमिता की भेंट चढ़ गई, जिसके कारण इक्का दुक्का को छोड़कर कहीं भी डस्टबिन नजर नहीं आता है। ग्रामीण बताते हैं कि कुछ जगहों पर अनदेखी के कारण इसकी चोरी कर कबाड़खाने में बेच दी गई तो कहीं बच्चों के खेलने के दौरान डस्टबिन टूट गया। डस्टबिन के अभाव में अब फिर से वार्डो में जगह-जगह गंदगी पसरा रहता है। कहा कि प्रशासन को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है। उधर, बीडीओ अविनव भारती ने बताया कि उन्हें पुराने योजना की जानकारी नहीं है। जानकारी के बाद मामले की छानबीन की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें