शहीदों का बलिदान देता है सच्चे देश पे्रम की प्रेरणा
वीरपुर, एक संवाददाता। शहर के एक होटल में शनिवार को एक शाम शहीदों के
वीरपुर, एक संवाददाता। शहर के एक होटल में शनिवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीसी राजेश कुमार वर्मा, डीसीएलआर अनंत कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्र, सीओ हेमंत अंकुर, सेवानिवृत सैनिक रामेश्वर भगत, थानाअध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने चिट्ठी आई है, चिट्ठी आई है, ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सहित अन्य देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने वीर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एसडीसी ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें सच्चे देशप्रेम की प्रेरणा देता है। उनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। मंच संचालन शशि सिन्हा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।