Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTraining for Livelihoods Women Empowered as Toilet Construction Workers in Bihar

सार्वजनिक शौचालय बनाएंगी जीविका दीदी

किशनपुर में जीविका दीदियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ उदय प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं 'रानी मिस्त्री' के रूप में शौचालय का निर्माण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 12 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
सार्वजनिक शौचालय बनाएंगी जीविका दीदी

किशनपुर। प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मंगलवार से जीविका दीदियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ उदय प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जीविका दीदी रानी मिस्त्री के नाम से जानी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त रानी मिस्त्री सार्वजानिक स्तर पर नये शौचालय का निर्माण या खराब शौचालय की मरम्मत करेगी। इससे निजी स्तर पर दीदियों को रोजगार मिलेगा। वहीं स्वच्छता समन्वयक मो. इस्लाम ने कहा कि पूरे बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तीन से चार प्रखंड का चयन किया है। इसमें मुजफ्फरपुर के कुढ़नी, सकरा, बरनेगा, केवटी और सुपौल के किशनपुर प्रखंड है। प्रशिक्षण मिलने के बाद रानी दीदियां शौचालय बनाएगी और शौचालय की मरम्मत भी करेगी। इससे सार्वजनिक स्थलों पर चलने वाले शौचालय को बनाने में खर्च कम आएगा। पहले दिन जीविका दीदियों को मास्टर ट्रेनर भारत भुषण तिवारी, सुबोध कुमार, राजा कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें