ऑटो और बाइक में टक्कर में मासूम की गई जान, मातम
राघोपुर में मंगलवार को बाइक और ऑटो के बीच टक्कर में एक वर्षीय मासूम मिथिलेश कुमार की मौत हो गई। मनोज साह अपनी पत्नी और बेटे के साथ सुपौल जा रहे थे, तभी पानी लदे ऑटो से टकरा गए। घटना के बाद घायलों को...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरहरा-गणपतगंज रोड में मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बाइक और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक मासूम की मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र के ईटवा निवासी मनोज साह अपनी पत्नी और एक वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के साथ किसी काम को लेकर एक बाइक से सुपौल जा रहे थे। इसी क्रम में धरहरा गणपतगंज रोड में अचानक सामने से आ रहे पानी लदे एक ऑटो से टक्कर हो गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। वहीं ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।