जदिया: ऑटो-ट्रैक्टर की टक्कर में किशोरी की हुई मौत
जदिया में मंगलवार शाम को ऑटो-ट्रैक्टर की टक्कर में 12 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई। मनोज भगत अपने बच्चों के साथ ऑटो चला रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और...

जदिया। बघैली सुंदर चौक के पास मंगलवार शाम ऑटो-ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो पर सवार एक किशोरी की मौत हो गई। बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कसहा निवासी मनोज भगत अपने दो पुत्री और एक पुत्र के साथ ऑटो से खोजरी अपने रश्तिेदार के यहां से घर लौट रहे थे। ऑटो स्वयं मनोज चला रहा था और पीछे पुत्र और पुत्रियां बैठी हुई थी। इसी दौरान सुंदर चौक बघैली के पास ऑटो और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इससे ऑटो पलट गई और उसमें बैठी 12 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंच कर उसकी स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को थाना लाया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।