Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTraffic Jam Crisis in Triveniganj Market Due to Illegal Auto and E-Rickshaw Stands

ऑटो, ई रक्शिा चालकों ने शहर के मेन रोड को बनाया पड़ाव

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता ऑटो और ई रक्शिा चालकों द्वारा त्रिवेणीगंज बाजार के सेंट्रल बैंक

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 12 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो, ई रक्शिा चालकों ने शहर के मेन रोड को बनाया पड़ाव

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता ऑटो और ई रक्शिा चालकों द्वारा त्रिवेणीगंज बाजार के सेंट्रल बैंक चौक, पुरानी बैंक चौक और प्रखंड मुख्यालय चौक को अपना मुख्य पड़ाव बना लिया गया है। यहां हमेशा गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता है। इसके चलते इन सड़कों पर जाम की समस्या आम बात हो गई है। चालकों ने जगह-जगह अवैध स्टैंड बना रखा है। इसका खामियाजा बाजार के लोगों को जाम की समस्या के रूप में झेलना पड़ता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बाजार में स्थाई ऑटो पड़ाव की व्यवस्था की जानी चाहिए। इससे आवागमन बाधित होने और जाम की समस्या से लोगों का निजात मिल सकेगी।

पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं: पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से भी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्री सुमन कुमार, मुकेश साह, सूरज कुमार, पंकज राय व अन्य लोगों ने बताया कि यहां के किसी मार्ग में बाइक और साइकिल खड़ी करने की कोई व्यवस्था नहीं है। यदि कोई परिजन किसी यात्री को छोड़ने या लेने आता है तो उन्हें वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती जिससे काफी असुविधा झेलनी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें