Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलthree-year-old innocent died of a sudden fire in the house in Supaul

घर में अचानक लगी आग से तीन साल के मासूम की झुलसकर मौत 

शहर के एक घर में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। इसमें तीन साल के मासूम प्रवीण की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। अगलगी में एक लाख नगद सहित कई कीमती सामान जल गये। घटना शहर के ब्रह्मस्थान वार्ड 16 की है। आग...

Dinesh Rathour सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता, Tue, 24 Nov 2020 05:51 PM
share Share

शहर के एक घर में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। इसमें तीन साल के मासूम प्रवीण की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। अगलगी में एक लाख नगद सहित कई कीमती सामान जल गये। घटना शहर के ब्रह्मस्थान वार्ड 16 की है। आग रसोई गैस के रिसने से लगी थी। बताया जा रहा है कि घर के मालिक दीपनारायण सिंह बाहर रहते हैं। घर में उनके बूढ़े पिता, पत्नी और बच्चे रहते हैं। मंगलवार दोपहर को घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गये थे। घर में मासूम प्रवीण सो रहा था। इस बीच करीब साढ़े 12 बजे अचानक टीन के घर में आग लग गई। जबतक पड़ोस के लोग वहां पहुंचकर कुछ कर पाते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी भयावह हो गई थी कि बगल के मकान का बाहरी हिस्सा भी पूरी तरह काला हो गया। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और कुछ युवकों ने घर में सो रहे प्रवीण को बाहर निकाला लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में लोग मासूम को लेकर सदर अस्पताल आए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मासूम की मां रिंकू देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। उसे आस-पड़ोस की महिला किसी तरह संभाले हुए थी। कर्ज देने के लिए रखे एक लाख नगद भी जले : अग्निपीड़ित दीपनारायण सिंह के पिता रामप्रसाद सिंह ने बताया कि बताया कि कर्जा चुकाने के लिए घर में एक लाख रुपया नगद निकालकर रखा हुआ था। बड़ी मुश्किल से खर्चा में कटौती काटकर जमा किये थे जो जलकर राख हो गये। साथ ही घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर आदि सामान जल गए। बताया कि करीब चार लाख रुपये की क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें