Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsThree killed in different road accidents

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की गई जान

छातापुर/बलुआ बाजार | हिटी जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 24 Feb 2021 05:20 AM
share Share
Follow Us on

छातापुर/बलुआ बाजार | हिटी

जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। छातापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुए हादसे में दो और भीमपुर थाना क्षेत्र में एसएच 91 पर मंगलवार शाम हुई दुर्घटना में एक युवक की जान गई।

माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर कबीर चौक के पास एसएच 91 पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना दो युवकों की मौत हो गई। माधोपुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी संतोष सुमन (34) गांव से ही भोज खाकर अपने भाई के साथ पैदल ही घर जा रहा था।

इसी क्रम में जदिया से भीमपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने संतोष को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद बाइक चालक बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड 4 निवासी शिव कुमार सरदार (21) खुद भी बाइक लेकर सड़क पर गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल संतोष को परिजन फारबिसगंज अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने रेफर कर दिया। बाद में पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत गई।

कम्प्यूटर टीचिंग सेंटर चलाता था संतोष:संतोष अपने घर के आगे ही सीएससी सेंटर और कंप्यूटर टीचिंग सेंटर चला रहा था। मृतक के पिता गुलाबचंद मशैता, मां सुशीला देवी सहित दोनों भाईयों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक बाइक चालक शिव कुमार सरदार त्रिवेणीगंज के लक्ष्मीनियां अपनी बहन को ससुराल पहुंचाकर घर लौट रहा था।

भीमपुर थाना के पास मंगलवार शाम हुई सड़क दुर्घटना के बाद एसएच 91 जाम कर रहे लोग। फोटो: हिन्दुस्तान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें