Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsThe rogue escaped by taking an auto intoxicating driver

चालक को नशा खिला ऑटो ले बदमाश फरार

बदमाशों ने ऑटो चालक को नशीली दवा खिलाकर नहर किनारे फेंक दिया। इसके बाद ऑटो लेकर फरार हो गया। घटना थाना क्षेत्र के ठूठी नहर के पास गुरुवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 1 Aug 2020 04:24 AM
share Share
Follow Us on

बदमाशों ने ऑटो चालक को नशीली दवा खिलाकर नहर किनारे फेंक दिया। इसके बाद ऑटो लेकर फरार हो गया। घटना थाना क्षेत्र के ठूठी नहर के पास गुरुवार की है।

धीवहा पंचायत के वार्ड 15 निवासी ऑटो चालक मणि भूषण मुखिया के पास छातापुर बाजार में गुरुवार की दोपहर दो बजे एक व्यक्ति आया और भीमपुर चलने को कहा। मणिभूषण उस व्यक्ति को ऑटो में बैठाकर भीमपुर के लिए निकल पड़ा। रास्ते में उस व्यक्ति ने प्रसाद की बात कहकर मणिभूषण को मिठाई खाने को दिया। जब मणिभूषण ठूठी नहर के पास पहुंचा तो उसे नींद आने लगी। उस व्यक्ति ने मणिभूषण को ऑटो से उतार कर नहर किनारे फेंक दिया और ऑटो लेकर फरार हो गया।

शाम लगभग पांच बजे नहर होकर जा रहे कुछ ग्रामीणों की नजर बेहोश मणिभूषण पर पड़ी। थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि पीएचसी में युवक का बयान लिया गया है। घटना की सूचना भीमपुर थाना को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें