Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTaranand Viogi and Susmita Pathak to Receive 2025 Shakuntala-Bhuvaneshwari Literary Award

सुपौल : तारानन्द वियोगी व सुस्मिता पाठक को मिलेगा सम्मान

सुपौल में मैथिली के रचनाकार तारानन्द वियोगी और सुस्मिता पाठक को 2025 का शकुंतला-भुवनेश्वरी साहित्यिक सम्मान मिलेगा। दोनों को 51 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर पूर्णिया में सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 7 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : तारानन्द वियोगी व सुस्मिता पाठक को मिलेगा सम्मान

सुपौल, वरीय संवाददाता। मैथिली के दो रचनाकार तारानन्द वियोगी और सुस्मिता पाठक को वर्ष 2025 का शकुंतला-भुवनेश्वरी साहत्यि सम्मान मिलेगा। शकुंतला भुवनेश्वरी मैथिली- संस्कृत संवर्द्धन न्यास के न्यासी चंद्रमोहन कर्ण ने बताया कि यह नर्णिय जूरी के सदस्यों की अनुशंसा के आधार पर किया गया है। दोनों पुरस्कृत रचनाकारों को इसी वर्ष समारोह में 51 हजार रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर पूर्णिया में सम्मानित किया जाएगा। तारानन्द वियोगी मैथिली और हन्दिी के कवि, कथाकार और आलोचक हैं, जिनकी मैथिली एवं हन्दिी में कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। चत्रिकला, हस्तशल्पि और संगीत में रुचि रखने वाली सुस्मिता पाठक मैथिली की कवियत्री, कथाकार और अनुवादक हैं। सुस्मिता पाठक की भी कई मौलिक एवं अनुदित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इन्हें भी साहत्यि साधना के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। चंद्रमोहन कर्ण ने बताया कि शकुंतला-भुवनेश्वरी मैथिली-संस्कृत संवर्द्धन न्यास की ओर से हर वर्ष एक लाख रुपये का पुरस्कार मैथिली एवं संस्कृत के वद्धिानों को प्रदान किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें