कलेक्ट्रेट परिसर में तंबाकू खाने वाले पर होगी कार्रवाई
सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसको लेकर डीएम कौशल कुमार ने एक पत्र जारी किया है। इसमें डीएम कुमार ने कहा कि पान, खैनी, तम्बाकू पदार्थ या कोई गुटका आदि सेहत के लिए हानिकारक है। वहीं इसके सेवन करने वाले परिसर को गंदा करते हैं। जिस कारण दुर्गंध उठती है। वहीं कई संक्रमित बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। जिस कारण इसका सेवन कर समाहरणालय में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। बताया कि इस तरह के पदार्थ का सेवन नहीं करने के लिए समाहरणालय के सभी शाखा पदाधिकारी, प्रधान लिपिक को अपने-अपने कार्यालय के बाहर आम सूचना का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं बताया कि कार्यालय परिसर में इस तरह के पदार्थ सेवन करने वाले लोगों को पकड़कर तय आर्थिक दंड की राशि वसूली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।