138 किलो गांजा किया बरामद, तस्कर फरार
सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर 138 किलो गांजा जब्त किया। तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने कोसी नदी से नेपाल से आ रही नाव को रोका। जब्त...
सुपौल, निज संवाददाता। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी पिपराही के जवानों ने सोमवार की अहले सुबह इंडो-नेपाल सीमा पर गांजा की बड़ी खेप जब्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की पिपराही सीमा चौकी के जिम्मेवारी क्षेत्र से कोसी नदी के रास्ते तस्कर नशीले पदार्थों की खेप लेकर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही टीम का गठन कर जवानों को चि्ह्तित स्थान पर भेजा गया। वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कोसी नदी के रास्ते नेपाल से एक नाव आ रहा है। भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही जवानों ने नाविक को नाव रोकने का इशारा किया। इस दौरान नाव पर सवार लोग कुद कर कोसी नदी के रास्ते नेपाल प्रभाग की ओर फरार हो गए। जवानों ने नाव की तलाशी ली तो 138 किलो गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि जब्त गांजा को रतनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान पूरी तरह सतर्कहैं। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।