Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलSevere Encroachment Issues in Pipra Market Causing Traffic Jams

अतिक्रमण व सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से लगता है जाम

पिपरा बाजार में अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है। महावीर चौक से गांधी चौक और चंपानगर पथ में फुटकर दुकानदार सड़क किनारे दुकाने सजाते हैं, जिससे सड़क संकीर्ण हो गई है और जाम की समस्या बढ़ रही है। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 10 Nov 2024 01:24 AM
share Share

पिपरा, एक प्रतिनिधि। बाजार में अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है। खासकर महावीर चौक से गांधी चौक और चंपानगर पथ में फुटकर दुकानदार सड़क किनारे अपनी-अपनी दुकानों को सजाते हैं। इसके कारण सड़क संकीर्ण हो गई है। अतिक्रमण के कारण बाजार में बराबर जाम लगता है। जाम लगने पर प्रशासन को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता से बाजार में जाम की समस्या गंभीर हो गई है। प्रशसन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जाता है। इसके कारण अतिक्रमण का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जाता है। पिपरा बाजार के महावीर चौक से वीरपुर, अररिया, सहरसा और सुपौल के लिए अलग-अलग रास्ते निकलते हैं। इसके कारण यहां से बस सहित अन्य बड़े वाहनों का हर समय आना-जाना लगा रहता है। अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन एक बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर बैठ जाती है। यही कारण है कि अतिक्रमणकारी दोबारा अपनी-अपनी दुकानों को सड़क पर ही सजा देते हैं। इसके अलावा बाजार में कहीं भी पार्किंग और बस स्टैंड की सुविधा नहीं है। इसके कारण बाजार में सामानों की खरीदारी करने आए लोग सड़क पर ही बाइक सहित अन्य वाहनों को खड़ी कर देते हैं। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही पिपरा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण जहां है उसे चि्ह्तित कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें