सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल
छातापुर में डहरिया पंचायत के रानीपट्टी नहर पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने...

छातापुर। डहरिया पंचायत के रानीपट्टी नहर पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में अररिरया जिले के कुशमौल वार्ड एक निवासी अंकज कुमार, अमित कुमार और गौड़हारा वार्ड 4 निवासी मो. सलीम है। बताया जाता है कि मो. सलीम बाइक से अपने पुत्र मो. सादिक के साथ कवियाही गांव से छातापुर आ रहा था। इसी क्रम में नहर वाले सड़क पर सामने से आ बाइक चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।