नेपाल बॉर्डर के पास बसे गांवों में पेट्रोलिंग कर दी गई है तेज
वीरपुर, एक संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर

वीरपुर, एक संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। विशेषकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। सीमा पर तैनात एसएसबी 45वी बटालियन के जवानों को विशेष हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएसबी के जवानो नें सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पार हर आने जाने वाले व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर की भी सहायता ली जा रही है। एसएसबी 45वी बटालियन की हर चौकियों पर जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सीमा पर चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। किसी भी संदग्धि गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के नर्दिेश दिए गए हैं। बॉर्डर के समीप बसे गांवों में भी पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है और स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है। इसके साथ ही कोसी नदी के किनारे और नदी क्षेत्र में भी एसएसबी के जवान नाव से लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ या संदग्धि गतिविधियों को रोका जा सके। सीमा चौकियों पर अतिरक्ति बल की तैनाती की गई है और इंटेलिजेंस विंग को भी सक्रिय कर दिया गया है। एसएसबी के अलावा बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी लगातार समन्वय में काम कर रही है। आमलोगो की भी जम्मिेदारी है कि किसी भी संदग्धि को देखते ही एसएसबी, पुलिस अथवा स्थानीय प्रशासन को खबर करें।
खुली सीमा है चुनौती: भारत-नेपाल की खुली सीमा सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी के लिए चुनौती खड़ी कर रही है। एसएसबी 45 बटालियन की देखरेख में सुपौल जिले कि 57 किमी खुली सीमा है, जिसमें से लगभग 30 किमी सीमा कोसी नदी की विभन्नि धाराओं से घिरी है जो सुरक्षा एजेंसी के लिए चुनौती पेश कर रही है। हालांकि वोट से जवान इस क्षेत्र में दिन-रात पेट्रोलिंग कर जम्मिेदारी निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।