विज्ञान प्रदर्शनी में सफल छात्र हुए पुरस्कृत
निर्मली, एक संवाददाता। उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय टीएलई, टीएलएम सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला
निर्मली, एक संवाददाता। उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय टीएलई, टीएलएम सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मेहतर टोला, प्राथमिक विद्यालय कृषि फॉर्म, कुम्हार टोला, कोसी कॉलोनी, पासवान टोला आदि विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने हिस्सा लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान, कला व अन्य तरह के प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने बच्चों द्वारा प्रदर्शन किए गए विज्ञान वस्तुओं का निरीक्षण किया। संकुल समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि यह विज्ञान प्रदर्शनी संकुल स्तर से लगाई गई है। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा और उनके मनोबल को बढ़ाना है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
टीएलएम प्रदर्शनी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनपीवी प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोला निर्मली को द्वितीय स्थान, प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला निर्मली को तृतीय स्थान दिया गया। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम व द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में बीईओ मधुसूदन प्रसाद सिंह, हंसवाहिनी विद्यासागर के निदेशक गौतम कुमार नागमणि, उच्च विद्यालय निर्मली के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, बीआरपी बृजमोहन कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।