Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsRusted Iron Bridge in Kishanpur Causes Safety Concerns for Locals

जर्जर लोहा पुल दे रहा है हादसे को आमंत्रण, विभाग बना उदासीन

किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शिवपुरी पंचायत के नरही वार्ड 5 में सोती

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 13 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर लोहा पुल दे रहा है हादसे को आमंत्रण, विभाग बना उदासीन

किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शिवपुरी पंचायत के नरही वार्ड 5 में सोती नदी पर बना लोहा पुल जर्जर हो गया है। अब धीरे-धीरे पुल का एप्रोच भी ध्वस्त हो गया है। जर्जर पुल से आवागमन करने वाले लोगों को हमेशा हादसे का डर सताते रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि साल 2013 में पुल बनकर तैयार हुआ था, जो दो साल बाद ही जर्जर हो गया। कई बार विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से जर्जर पुल की मरम्मत कराने की मांग की गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि अब पुल बल्किुल जर्जर हो गया है।

कहा कि 12 साल बीत जाने के बाद भी जर्जर पुल की मरम्मत नहीं होने से वाहनों के गुजरने पर हादसे का डर हमेशा बना हुआ रहता है। बताया कि पुल नर्मिाण में अनियमितता बरतने के कारण ही दो साल के अंदर जर्जर गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल से रोज हजारों लोगों की आवाजाही होती है। अक्सर पुल पर वाहन पार करते समय पुल हिलने लगता है। नदी में पानी बढ़ने और बरसात के समय जर्जर पुल पार करने में परेशानी होती है। लोगों में हादसे की आशंका रहती है। ग्रामीण जयप्रकाश यादव, सिकेन्द्र सादा, सत्य नारायण यादव, जगदीश यादव, वासुदेव यादव, राधेश्याम चौधरी, पन्टिू सादा, बद्री सादा, प्रभु कुमार, सुमित कुमार, प्रकाश कुमार, अजीत राम, नुनुलाल यादव, राजीव कुमार मुकेश चौधरी आदि ने बताया कि विभाग को लोगों की जान की परवाह नहीं है। वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। विभाग की उदासीनता से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द जर्जर पुल की मरम्मत नहीं कराई गई तो बाध्य होकर ग्रामीण आंदोलन करने को विवश हैं। अब वाहन चालक इस होकर जाने से कतराते हैं: ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले दो सड़क है जहां थाना के समीप से बाईपास सड़क नरही शिवपुरी होते हुए दक्षिण रेलवे ढाला को जोड़ती है और थरबिटिया रेलवे स्टेशन तक जाती है। लोगों ने कहा कि इसी सड़क में बने लोहा पुल से हजारों लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रहता है, लेकिन पुल जर्जर होने के बाद से इस बाईपास सड़क से अब लोग वाहन लेकर जाने से कतराते हैं। अब इस सड़क और पुल से लोग पैदल ही आवागमन करते हैं। लोगों ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण लोग जर्जर पुल से आवागमन करने को विवश हैं। बताया कि दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके कारण हर समय लोगों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है। विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से पुल की मरम्मत कराने की गुहार लगाई गई। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उधर, बीडीओ स्वेता कुमारी ने बताया कि शिवपुरी पंचायत के नरही वार्ड 5 में सोती नदी पर बना लोहा पुल जर्जर होने की सूचना नहीं है। जानकारी हासिल कर पुल की मरम्मत कराने के लिए विभाग को लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें