Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsRoad Safety Concerns Frequent Accidents Due to Improper Speed Breakers in Nirmali
ब्रेकर से परेशान चालक, हादसे की आशंका
निर्मली के जरौली में बने पक्के रोड ब्रेकर के कारण दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं। हरियाही इस्लामपुर जाने वाली सड़क पर बाइक चालक चोटिल हो रहे हैं। तेज रफ्तार बाइक चालकों के लिए यह ब्रेकर बड़ी समस्या बन गए हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 9 Jan 2025 01:38 AM
निर्मली। हरियाही पंचायत के जरौली में सड़क पर जगह- जगह बने पक्के रोड ब्रेकर के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। निर्मली से जरौली होते हुए हरियाही इस्लामपुर जाने वाली सड़क में ब्रेकर से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि रोज इन ब्रेकरों से बाइक चालक चोटिल हो रहे हैं। खासकर तेज रफ्तार बाइक चालकों के लिए यह ब्रेकर खासी मुसीबत बन हुई है। लोगों ने डीएम से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।