सुपौल : केंद्रीय एजेंसियां विरोधियों को कर रहीं परेशान
छातापुर में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें अति पिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से 2 मई को पटना में एकता दिखाने की अपील की।...

छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मर्हिषी मेंही योगाश्रम के समीप कर्पूरी सभागार में मंगलवार को राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। अति पिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की सफलता को लेकर बैठक में कार्यकर्ताओ का भारी जुटान हुआ। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तीन मई को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करना है। इसके लिए दो मई को ही कार्यकर्ता अपनी चट्टानी एकता को दिखाकर पहुंचे तो बेहतर होगा। लोकहा के विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के असली नेतृत्व कर्ता हैं, जबकि नीतीश कुमार अतिपिछड़ा के नकली नेता हैं। पार्टी संगठन पर अतिपिछड़ा का नहीं बल्कि केंद्र सरकार में मंत्री बने ललन सिंह व संजय झा ने कब्जा लिया है। हम 90 प्रतिशत हैं जबकि 10 प्रतिशत वर्ग के लोग शासन कर रहे हैं। केंद्रीय एजेंसिया विरोधियों को परेशान कर रहा है। पूर्व विधायक यदूवंश यादव ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी यदि अतिपिछड़ा को जगाने का कार्य कर रहे हैं तो दिवंगत समाजवादी नेताओं के लिए अपमान का विषय है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विपीन कुमार सिंह ने कहा कि तीन मई को पटना चलने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है और गांव गांव में भ्रमण कर आमजनों को आमंत्रित किया जा रहा है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, रामनाथ मंडल, सत्यनारायण मंडल, अकील अहमद, उदित नारायण यादव, रामप्रकाश मंडल, जहूर आलम, कारी प्रसाद यादव, भुवन नीजपुरिया, रामसुंदर मुखिया, नागेश्वर मंगरदैता, विद्या सागर, राजेश कुमार यादव, राजेश मंडल, प्रभाष कुमार, रामनारायण मांझी, संतराम, पप्पू चौधरी, मदन पासवान, प्रमोद कुमार यादव, श्याम यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।