Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलProtests Erupt Over Lack of Express Train Stops at Pratapganj Station

प्रतापगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की

प्रतापगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से नागरिक संघर्ष समिति ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने यात्री सुविधा बढ़ाने और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। सांसद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 23 Nov 2024 01:11 AM
share Share

प्रतापगंज। प्रतापगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है। इससे लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को नागरिक संघर्ष समिति के तत्वावधान में समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित यात्री सुविधा की मांग का ज्ञापन डीआरएम के नाम दिया है। बताया जाता है कि जब से सहरसा-फारबिसगंज और दरभंगा रेलखंड पर अमान परिवर्तन के बाद ट्रेनों का परिचालन हुआ है तब से दरभंगा, दानापुर और सहरसा के लिए परिचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्रतापगंज स्टेशन पर नहीं दिया गया है, जबकि अमान परिवर्तन से पहले सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड़ पर तीस साल तक मीटरगेज रेल लाइन पर चलने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रतापगंज स्टेशन हुआ करता था।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद और पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव का कहना है कि अमान परिवर्तन के बाद जोगबनी से खुलने वाली दानापुर एक्सप्रेस और सहरसा एक्सप्रेस का ठहराव नहीं देने से प्रतापगंज, छातापुर, मधुबनी, सुरजापुर, गोविंदपुर, श्रीपुर, सुखानगर, तेकुना आदि गांव के लोगों को पटना सहित सहरसा जाने में परेशानी होती है।

खासकर पटना जाने के लिए किसी ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों को राघोपुर या ललितग्राम जाकर ट्रेन पकड़ने पड़ता है या बसों में अधिक किराया देकर जाना पड़ता है। बताया कि सुबह सहरसा जाने के लिए डीएमयू 05515 और ललितग्राम से खुलने वाली दोपहर बाद 05523 ट्रेन का ही सहारा है। फारबिसगंज जाने के लिए सहरसा से फारबिसगंज तक जाने वाली डीएमयू 05516 सुबह 9 बजे और सहरसा से ललितग्राम तक 05524 लोकल ट्रेनों का ठहराव प्रतापगंज में है, जबकि इस ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग रोजगार की तलाश में देश के अन्य भागों में रोजी-रोटी की तलाश में सालों भर जाते रहते हैं। एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा नहीं रहने से परेशानी होती है।

सांसद ने भी ट्रेनों के ठहराव को लेकर दिया था आश्वासन: ज्ञापन में नागरिक संघर्ष समिति के सदस्य मुखिया प्रताप विराजी, विजेंद्र लाल दास, विपीन श्रीवास्तव, पूर्व जिप सदस्य अजीजुर रहमान, अरूण कुसियैत, सद्दाम उस्मानी, ब्रह्मानंद राम, मो. आलम रिजवी, मो. सुभान, दुर्गेश साह, मो. एहसान, मो. जिआऊल, विजय यादव, बबलू विराजी, सदरै आलम, बिजली अंसारी आदि ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद का भी ध्यान आकृष्ट किया गया। उन्होंने आश्वासन भी दिया, लेकिन समस्या जस की तस है। कहा कि जल्द रेल विभाग मांगों पर विचार नहीं करता है तो विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाने की मांग: डीआरएम के नाम दिए गए ज्ञापन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, यात्री सुविधा का विस्तार, प्लेटफार्म शेड बढ़ाने, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रतापगंज स्टेशन को शामिल कर उन्नयन करने की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कि मांगों पर विचार नहीं किया गया लोग आंदोलन करेंगे। उधर, स्टेशन अधीक्षक प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन को भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें