Protests Erupt After Two Patients Die in Hospital Demands for Better Facilities अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रोड जाम, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsProtests Erupt After Two Patients Die in Hospital Demands for Better Facilities

अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रोड जाम

नर्मिली, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत के

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 29 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रोड जाम

नर्मिली, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित लोगों ने नर्मिली-भुतहा-कुनौली मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अस्पताल प्रबंधन पर अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ विजय प्रताप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम हटाया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में सर्जरी की समुचित व्यवस्था, अल्ट्रासाउंड सुविधा की तत्काल बहाली, इमरजेंसी विभाग में कुशल स्टाफ की तैनाती, प्रसव कक्ष में एएनएम-जीएनएम के नियमसंगत पदस्थापन सहित कई मांगें रखीं। साथ ही पूर्व उपाधीक्षक डॉ. मनोज दिवाकर की पुनः प्रतिनियुक्ति की भी मांग की। लोगों ने कहा कि अस्पताल में अवैध वसूली की जा रही है, जिस पर अविलंब रोक लगाने की आवश्यकता है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने 23 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में मृतक बबलू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने और 25 अप्रैल को एक महिला मरीज की अस्पताल में मौत के लिए जम्मिेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस बीच एसडीएच प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. शंकर कुमार ने कहा कि मामले में अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों से शोकॉज पूछा गया है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन में कुणाल किशोर, पिंटू कुमार, योगेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार, सौरभ सुशांत, दीपक कुमार सहित कई मौजूद थे।

जाम में फंसे रहे राहगीर, एंबुलेंस को दिया गया रास्ता: अस्पताल की समस्या से आक्रोशित लोगों द्वारा किए गए सड़क जाम से नर्मिली-भुतहा-कुनौली मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। लगभग एक घंटे तक वाहन दोनों ओर फंसे रहे। हालांकि मानवता का परिचय देते हुए प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस को तत्काल रास्ता दे दिया, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। उधर, जाम में फंसे अधिकांश राहगीरों ने भी प्रदर्शनकारियों की मांगों का समर्थन किया। कुनौली जा रहे संजीव कुमार ने कहा कि थोड़ी देर की असुविधा बर्दाश्त की जा सकती है, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था ठीक होना ज्यादा जरूरी है, जिससे लोगों को सुविधा हो सक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।