हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे लोग
पिपरा, एक प्रतिनिधि। बाजार में शुक्रवार की शाम दिन दहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर
पिपरा, एक प्रतिनिधि। बाजार में शुक्रवार की शाम दिन दहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सुपौल-पिपरा मार्ग को जाम कर दिया। गुस्साए लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि तेतराही निवासी दीप नारायण पौद्दार बाइक से लिटियाही से अपना घर जा रहा था। बस स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ कर आये तब तक दीप नारायण की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। व्यवसायियों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ली। आक्रोशित लोगों सुभाष चौक पर शव को रख कर जाम कर दिया। सूचना पर पिपरा पहुंचे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न चौधरी ने कहा दीप नारायण पौद्दार जिला संगठन सचिव पद पर थे उनकी निर्मम हत्या की गई है। लगातार वैश्य समाज से जुड़े लोगों की हत्याएं हो रही है। उन्होंने 24 घंटा के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की। उधर, घटना के बाद से मृतक की पत्नी विजेता देवी, पिता लक्ष्मी नारायण पौद्दार, मां जयंती देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।