Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलprotest against demolition work in religious place in supaul

धार्मिक स्थल तोड़ने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा

सुपौल के वीरपुर अनुमंडल के भीमनगर में निर्माणाधीन बीएमपी 12वीं बेस कैंप बाउंड्री के लाइन में पहले से बने एक धार्मिक स्थल के टूटने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार को हंगामा किया। प्रदर्शनकारी धार्मिक...

हिन्दुस्तान टीम सुपौलMon, 7 Jan 2019 05:50 PM
share Share

सुपौल के वीरपुर अनुमंडल के भीमनगर में निर्माणाधीन बीएमपी 12वीं बेस कैंप बाउंड्री के लाइन में पहले से बने एक धार्मिक स्थल के टूटने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार को हंगामा किया। प्रदर्शनकारी धार्मिक स्थल के टूटने के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि कोसी परियोजना की जमीन पर एक धार्मिक स्थल का निर्माण कोसी परियोजना के स्थापना काल में ही किया गया था। अब कोसी की 70 एकड़ जमीन बीएमपी 12वीं बटालियन के बेस कैंप के निर्माण के लिए बीएमपी को दे दी गयी है। बेस कैंप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और बाउंड्री बनाए जाने को लेकर सोमवार को जेसीबी से धार्मिक स्थल के कैंपस को तोड़ने के बाद जब हवन कुंड और कुंआ तोड़ना शुरू किया गया तो स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध की सूचना मिलने पर एसडीएम सुभाष कुमार, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल और भीमनगर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार निराला स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। एसडीएम ने कहा कि धार्मिक स्थल के कैंपस को यथावत करते हुए बीएमपी 12 वीं बटालियन बेस कैंप के बाउंड्री का निर्माण किया जाएगा और धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें