180 बोतल नेपाली शराब की जब्त, तस्कर हुआ फरार
रतनपुर में पुलिस ने बायसी चकला वार्ड 15 से 180 बोतल नेपाली शराब बरामद की। तस्कर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस ने थैले की तलाशी ली तो शराब बरामद हुई। फरार तस्कर की पहचान ललन...

रतनपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने बुधवार को बायसी चकला वार्ड 15 में 180 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। अपर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त करते हुए रतनपुर पुरानी बाजार जा रही थी। इसी बीच बायसी चकला वार्ड 15 में एक चैनल के पास एक व्यक्ति को प्लास्टिक का थैला लेकर आते देखा गया। पुलिस गाड़ी देखते ही वह थैला फेंककर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब थैला की तलाशी ली तो 180 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है। फरार तस्कर बायसी वार्ड 14 निवासी ललन यादव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।