शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
किशनपुर के थरबिटिया में पुलिस ने शनिवार रात 45 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर चन्द्रभूषण कुमार अपने घर में शराब छिपाकर बेचता था। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और तस्कर को...
किशनपुर। थाना क्षेत्र के थरबिटिया में शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 45 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की शिवपुरी पंचायत के वार्ड 8 थरबिटिया निवसी चन्द्रभूषण कुमार अपने घर में शराब छिपाकर चोरी-छिपे बेचता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर अपने घर से निकलकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम चन्द्रभूषण कुमार उर्फ विजय कुमार बताया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो तीन बोरा और एक झोला 35 लीटर शराब बरामद हुआ। इसके अलावा 500 एमएल विदेशी शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।