478 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने दीघिया पंचायत के खाकी बाबा स्थान के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास 478 बोतल नेपाली शराब थी। पुलिस ने उसे बाइक समेत पकड़ा। तस्कर का नाम बालेंद्र कुमार मंडल है और उसे जेल भेज दिया गया...

निर्मली, एक संवाददाता। पुलिस ने दीघिया पंचायत के खाकी बाबा स्थान के पास रविवार की सुबह 478 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त किया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नेपाल से मझारी सिकरहट्टा निम्न बांध होते हुए एनएच 27 की ओर एक युवक बाइक पर शराब की खेप लेकर जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस दीघिया के खाकी बाबा स्थान के पास पहुंची तो देखा एक युवक बाइक पर बोरा लादकर डगमरा की ओर से दीघिया की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसे रोककर बोरा की तलाशी ली तो 478 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मौके से ही शराब और बाइक को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अंध्रामठ थाना क्षेत्र के मेनही निवासी बालेंद्र कुमार मंडल के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।