नशीली दवा के साथ तस्कर धराया
बसंतपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बादशाह चौक पर बाइक सवार दो लोग बोरा लेकर आ रहे थे, जिनमें से एक भाग गया और दूसरे को पकड़ा गया। पुलिस ने 700 ट्रामा डोल...
बसंतपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात बादशाह चौक से नशीली दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बादशाह चौक के रास्ते नशीली दवाइयों की तस्करी होने वाली है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो देखा एक बाइक पर सवार दो लोग बोरा लादकर आ रहे हैं। पुलिस गाड़ी देखते ही एक व्यक्ति बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। बोरा की तलाशी ली गई ट्रामा डोल की सात सौ टेबलेट बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ही तस्कर अररिया जिला के बसमतिया थाना क्षेत्र के वार्ड 4 निवासी ओम प्रकाश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।