Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPeaceful Conduct of Navodaya School Entrance Exam in Supaul District

जिले के पांच केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा

सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के पांच केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय के कक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 19 Jan 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on

सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के पांच केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। एक पाली में आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित 2753 में 2404 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। 349 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। बताया गया कि बवि बालिका हाई स्कूल में 310, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 480, हजारी प्लस-2 हाई स्कूल में 299, आरएसएम पब्लिक स्कूल में 572 और टीसी हाई स्कूल में 590 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। सुबह 10 बजे के बाद से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। सुबह 10.15 बजे से केंद्र में प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले गहण तलाशी ली जा रही थी तो अभ्यर्थी का पहचान पत्र से मिलान किया जा रहा था। 11.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। उधर, परीक्षा खत्म होने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल दिखी। बस स्टैंड लोहिया चौक, महावीर चौक, अम्बेडकर चौक सहित विभिन्न जगहों पर जाम लगा रहा है। इसकी वजह राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें