Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPDS Dealer Attacked and Robbed in Marouna Serious Injuries Reported

रंजिश में डीलर को पीटकर किया घायल, हुआ रेफर

रविवार की सुबह मरौना में पीडीएस डीलर महेन्द्र यादव को मंगासिहौल और कुंवाटोल के बीच गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा और 1 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 28 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
रंजिश में डीलर को पीटकर किया घायल, हुआ रेफर

मरौना, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंगासिहौल और कुंवाटोल के बीच रविवार की सुबह पीडीएस डीलर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हररी पंचायत के कुंवाटोल निवासी पीडीएस डीलर महेन्द्र यादव रविवार सुबह मंगासिहौल से गेंहू का रुपया लेकर वापस घर लौट रहा था इसी क्रम में मंगासिहौल और कुंवाटोल के बीच वीरेन्द्र यादव सहित अन्य लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में आरोपियों ने डीलर के पास से 1 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए।

बताया जाता है कि महेनद्र यादव और वीरेन्द्र यादव में पुरानी रंजिश है। घटना को लेकर घायल के परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें