स्वास्थ्यकर्मी और मरीज के बीच हुई मारपीट, केस दर्ज
मरौना में रविवार को सीएचसी में मरीज और स्वास्थ्य कर्मी के बीच मारपीट हो गई। मरीज के परिजनों ने पर्ची बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी से दो रुपये मांगे, लेकिन विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन...
मरौना । एक संवाददाता सीएचसी में रविवार को मरीज और ड्यूटी पर तैनात स्वाथ्य कर्मी के मारपीट हो गई। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि मरौना वार्ड 3 निवासी गयानन्द ठाकुर के पुत्र इंद्रजीत ठाकुर की तबीयत खराब हो गई। परिजन मरीज को लेकर सीएचसी पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी महेश महतो से परिजनों ने एक पर्ची बनाने के लिए कहा। पर्ची बनाने के बाद स्वास्थ्य कर्मी ने पर्ची शुल्क दो रुपया की मांग की। मरीज के पिता साथ में रुपए नहीं होने की बात कहकर पर्ची लेकर डॉक्टर के पास दवा लिखाने चला गया। दवा लिखाकर पुन: वापस दवा लेने स्वास्थ्य कर्मी महेश महतो के पास पंहुचा तो कर्मी महेश महतो ने पर्ची के दो रुपए की मांग की। इस पर गयानंद ठाकुर अपना चादर जमा कर कहा कि रुपया लेकर आएंगे तो चादर लेकर चले जाएंगे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया। स्वास्थ्य कर्मी का आरोप है कि मारपीट में वह घायल हेा गया। वहीं गयानंद ठाकुर ने कहा कि मारपीट में वह भी घायल हुआ है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया की दोनों तरफ से आवेदन मिला है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।