Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPanchayat Meeting Raises Concerns Over High Urea Prices in Kishanpur

सुपौल : ऊंची कीमत पर यूरिया बेचे जाने का बैठक में उठा मुद्दा

किशनपुर में पंचायत समिति की बैठक में यूरिया के महंगे दामों का मुद्दा उठाया गया। समिति सदस्य अशोक मंडल ने बताया कि सरकारी दर 266 रुपए है, लेकिन विक्रेता इसे 450 से 500 रुपए में बेच रहे हैं। किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 7 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : ऊंची कीमत पर यूरिया बेचे जाने का बैठक में उठा मुद्दा

किशनपुर, एक संवाददाता। टीपीसी भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने महंगे दाम में बिक रहे यूरिया का मुद्दा उठाया। करहैया पंचायत के समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि सरकारी अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि यूरिया की कीमत 266 रुपए है, लेकिन खाद विक्रेताओं द्वारा महगें दाम में यूरिया बेचा जा रहा है। कहा कि सरकारी दर पर 266 रुपए में उपलब्ध होने वाली यूरिया खुलेआम 450 से लेकर 500 रुपए तक में दिया जा रहा है। कहा कि किसी भी खाद विक्रेता पास यूरिया अगर शाम में आता है तो सुबह होते ही गोदाम खाली हो जाता है और किसान यूरिया लेने के इंतजार में बाजार में दर-दर की ठोकरे खाते हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जब किसान खाद विक्रेता के पास यूरिया लेने के लिए जाते हैं तो खाद विक्रेता अपने हिसाब से यूरिया बेचते हैं। जब इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की जाती है तो वह नजर अंदाज कर देते हैं। सुखासन पंचायत के समिति सदस्य रामचंद्र मंडल ने बताया कि सुखासन पंचायत के वार्ड 3 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनकर तैयार है। भवन विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया है। इसके बाद भी सेविका केंद्र कर संचालन अपने दरवाजे पर कर रही है। शिवपुरी पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव ने कहा कि बाढ़ के समय बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सामुदायिक किचन शिविर का भुगतान संबंधित लोगों को नहीं किया गया है। मौके पर उप प्रमुख शमा परवीन, बीडीओ उदय प्रसाद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, बीपीआरओ रुकैया, स्वच्छ समन्वयक मो. इस्लाम,पंचायत समिति सदस्य हीरा देवी, जगन्नाथ यादव, अमर कुमार भारती, निर्मला देवी, गुलाब देवी, बबीता देवी, अनारी देवी, रिंकू देवी, जुबेदा खातून, पूजा कुमारी आदि मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें