Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPanchayat Committee Meeting Highlights Issues Faced by Farmers in Pratapganj

लगान रसीद कटाने के लिए रैयतों को करें प्रेरित

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 23 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
लगान रसीद कटाने के लिए रैयतों को करें प्रेरित

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख डेजी कुमारी ने की। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आज सभी सदस्यों के कार्यकाल का तीन साल पूरा हो चुका है। उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। बैठक में बीपीआरओ द्वारा पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की समीक्षा हुई। बैठक में मुखिया रंजीत प्रसाद सिंह, अनिल कुमार यादव, कृष्ण कुमार मंडल, महानंद पासवान, मनोज मरीक, पंसस सफीउल्लाह अंसारी, ब्रह्मदेव पासवान ने विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान पर चर्चा की। सदस्यों ने कहा कि खाद दुकानदार किसानों से यूरिया में मनमाना कीमत वसूल रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। प्रशिक्षु सीओ मुकेश कुमार यादव ने राजस्व विभाग की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा रैयतों की समस्या को सुलझाने की दिशा में प्रयास जारी है। कहा कि रेवेन्यू वसूली के मामले में प्रखंड की स्थिति जिला में कमजोर देखी जा रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पंचायत में लग रहे शिविरों में रैयतों को जागरुक कर उन्हें लगान रसीद कटाने के लिए प्रेरितकरने की अपील की। बैठक में उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें