छह प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
सरायगढ़ में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की संवीक्षा की गई। सभी पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। कुछ सदस्यों के नामांकन पत्र रद्द हुए। वीरपुर में 18 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। किशनपुर...
सरायगढ़। पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पांच पैक्सों के नामांकन की संवीक्षा की गई। बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि छिटही हनुमाननगर, लौकहा, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, झिल्लाडुमरी और पिपराखुर्द पैक्स के नामांकन की संवीक्षा की गई। इसमें सभी पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों को स्वीकृत कर लिया गया। वही प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद से शाहपुर पृथ्वीपट्टी पैक्स में तीन, लौकहा में दो और झिल्लाडुमरी पैक्स में एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया। बताया कि 23 नवंबर को सुबह 11 बजे से मुरली, सरायगढ़, ढोली और लालगंज पैक्स के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। बताया कि नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह् का आवंटन 26 नवंबर को कराया जाएगा। मतदान 3 दिसंबर और मतगणना 4 दिसंबर को होगा।
वीरपुर: 18 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस: वीरपुर। पैक्स चुनाव में नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद के लिए 9 एवं सदस्य पद के लिए 9 सदस्यों ने नाम चुनाव से वापस लिया। बीडीओ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 33 व सदस्य पद के लिए 210 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
किशनपुर: अंतिम दिन 181 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन: किशनपुर। नामांकन के अंतिम दिन 181 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उदय प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 27 और सदस्य पद के लिए 154 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।