मरीक टोला में पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू
प्रतापगंज के भवनीपुर दक्षिण पंचायत के मरीक टोला में आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया गया। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएम आवास योजना प्लस 2.0 के तहत 9 पंचायतों के...
प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। भवनीपुर दक्षिण पंचायत के मरीक टोला से आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए ऑन लाइन सर्वेक्षण शुरू किया गया। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा शुक्रवार को भवनीपुर दक्षिण पंचायत के 13 वार्ड स्थित मरीक टोला पहुंच कर आवास योजना के लिए सर्वेक्षण कार्य के ऑन लाइन शुरुआत की। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना प्लस 2.0 के तहत 9 पंचायतों के 116 वार्ड में जरुरतमंदों को योजना का लाभ देने के लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा ऑनलाइन सर्वेक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया कि सर्वे टीम में शामिल कर्मी पंचायत के हर वार्ड में जाकर योजना के वास्तविक हकदार लाभूकों का सर्वे करेंगे। सर्वे का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद केंद्र से मिली स्वीकृति और राशि आवंटित होते ही आवास निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक समीर रंजन ने बताया कि सर्वे कार्य के दौरान परिवार का आवास प्लस एप 2024 पर डाटा प्रविष्टि में नाम, पिता या पति का नाम, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, जॉब कार्ड आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे भविष्य में लाभुकों को योजना का लाभ देने के दौरान कठिनाई नहीं हो। मौके पर पुष्कर राज, संजीव कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।