सुपौल में शराब के साथ एक गिरफ्तार
सुपौल जिले की प्रतापगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को आने सुबह शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली...
प्रतापगंज। सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना की पुलिस ने गुरुवार के अहले सुबह एन एच 57 सड़क पर वाहन चेकिंग के क्रम में बाईक सहित 140 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के अनुसार गुरूवार की सुबह 4.30 बजे गुप्त सूचना मिली की भीमपुर की ओर से लाल रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर शराब लेकर एक तस्कर सुपौल की ओर जा रहा है। सूचना पाते हीं थानाध्यक्ष अपने सहयोगी सहायक अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह और पुलिसबल के साथ एन एच 57 सड़क पर घटहा मोड़ पहूंचकर वाहन चेकिंग करने लगे। इसी क्रम में एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक जिसके पीछे सीट पर दो बोरा लदा आता दिखा। जिसे आता देख पुलिस बल के जवानों ने उसे रूकने का इशारा किया। लेकिन सामने पुलिस को देख बाईक चालक युवक भय से रूकने की बजाय भागने लगा। जिसका पीछा पुलिस के जवानों ने किया। तकरीबन पच्चास मीटर जाने के बाद शराब तस्कर अनियंत्रित हो सड़क पर हीं गिर गया। जिसका पीछा कर रहे सशस्त्रबल के जवानों ने धरदबोचा। साथ हीं लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल नं. बीआर 38 U 0944 भी जब्त कर ली। बाईक पर लदे दो बोरा को खोला गया तो उन दोनों बोरे में 300 एम एल नेपाली दिलवाले सौफी शराब की 140 बोतल बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अररीया जिला के फूलकाहा थाना क्षेत्र के माणिकपुर वार्ड 8 निवासी अर्जुन यादव बताया। बाईक शराब सहित गिरफ्तार तस्कर को पुलिस थाना लेकर आई। जिसे मन निषेध की सुसंगत धारा में कांड़ संख्या 85/20 मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।