एक बार फिर वनवे हो गई मुख्य सड़क
भीमनगर | एक संवाददाता कोरोना संकट से नेपाल की तरफ से लोगों की आवाजाही बंद
भीमनगर | एक संवाददाता
कोरोना संकट से नेपाल की तरफ से लोगों की आवाजाही बंद होने के साथ-साथ वाहनों का भी आना जाना कम हो गया है। फ्लड फाइटिंग से संबंधी गाड़ियां या कोसी बराज पर जाने वाले सरकारी वाहन और ट्रांसपोर्टिग के लिए नेपाल जाने वाले वाहनों को रोका नहीं जा रहा है। लेकिन ट्रांसपोर्टिंग के लिये नेपाल जाने वाले वाहनों को भीमनगर स्थित लैंड कस्टम स्टेशन से कई तरह के कागजी काम के लिए रूकना पड़ता है। जब तक कस्टम से क्लियरेंस सर्टिफिकेट नहीं देता है तब तक गाड़ियों को भीमनगर में ही खड़ी रहनी पड़ती है। शनिवार को नेपाल की तरफ ट्रांसपोर्टिंग के लिए जाने वाले बड़े वाहन सड़क किनारे नारे खड़े कर दिए जाने से कोसी बराज और नेपाल के अन्य जगहों में जाने वाले वाहनों को साइड लेने और देने में दिक्कत हो रही थी।
कस्टम इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि सुपरिटेंडेंट के कोरोना पॉजिटिव होने से ऑफिस वर्क क्लियरेंस नहीं होने के कारण वाहनों को खड़ा रहना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।