कार्यक्रम नहीं देखने का मलाल
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 14 मार्च से ही सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 14 मार्च से ही सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई है। इस समस्या पर बिहार सरकार ने पहल की और दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने की योजना बनाई। इस योजना के तहत डीडी बिहार पर 20 अप्रैल से 9 वीं और 10 वीं कक्षा के बच्चों की पढ़ाई के लिए मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम का प्रसारण शुरू किया गया। लेकिन बिजली की अनिमितता के कारण जिले में इस पहल पर भी ग्रहण लग गया है। लगातार दो दिनों से चल रहे प्रसारण को देखने से छात्र वंचित हो गए। शुक्रवार की रात आई आंधी के बाद सोमवार तक जिले के सभी क्षेत्रों में बिजली आंख-मिचौली खेल रही है। इससे पढ़ाई की सुविधा मिलने के बावजूद छात्र पढ़ नहीं पा रहा है। 10 वीं के छात्र रोहित कुमार ने बताया कि टेलीविजन पर प्रसारण से पढ़ाई होने की बात से काफी राहत मिली थी। पिछले दो दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण प्रसारण नहीं देख पा रहे हैं। जब शुरू की पढ़ाई ही छूट जाएगी तो आगे की पढ़ाई समझना काफी मुश्किल हो जाएगा। डीपीओ स्थापना रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि बिजली की अनिमितता के कारण बच्चे प्रसारण नहीं देख पा रहे हैं। लेकिन जिस छात्र के पास स्मार्टफोन है वह यू-ट्यूब पर इस प्रसारण को देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।