Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsNitish Kumar to Inaugurate Development Projects Worth 134 22 Crores in Supaul on January 20

13422 लाख की योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

सुपौल, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जिले में 13422.75 लाख

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 18 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

सुपौल, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जिले में 13422.75 लाख रुपए लागत की विभिन्न विकास कार्य का जिले में 20 जनवरी सोमवार को उद्घाटन करेंगे। सदर प्रखंड के मल्हनी पंचायत में पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 4635.28 लाख रुपए की सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। मुख्यालय स्थित पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की दुग्ध संयंत्र के एक से दो लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता विस्तार और दुग्ध उत्पाद संयंत्र की आधारशिला कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिलाधिकारी कौशल कुमार लगातार तैयारी का जायजा ले रहे हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग बुडको के 888.31 लाख रुपए की लागत से बनी टाउनहॉल का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। टाउनहॉल के आसपास की जगहों को बेहतर व सुंदर बनाया गया है। रंग-रोगन, लाइट सहित अन्य कार्य त्वरित गति से जारी है। सड़क को बेहतर किया गया है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम स्थल का डीएम कौशल कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी जायजा ले रहे हैं। दिन में कई बार पदाधिकारी का काफिला पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री जिले में विभिन्न सरकारी विभाग द्वारा किए गए कुल 52 निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री नगर परिषद सुपौल में 528.08 लाख रुपए की लागत से बनी शवदाह गृह, वीरपुर हवाई अड्डा रनवे का मरम्मत, जल संसाधन विभाग के वर्मा सेल से कोशी निरीक्षण और वीरपुर एयरपोर्ट से फिजिकल मॉडलिंग सेंटर तक सड़क मरम्मत कार्य का उद्घाटन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें