Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsNew Registry Office Opening Soon in Basantpur - Major Renovation Underway

पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन में जल्द खुलेगा रजिस्ट्री ऑफिस

बसंतपुर, एक संवाददाता। पुराने अनुमंडल कार्यालय के भवन में जल्द रजिस्ट्री ऑफिस संचालित होगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 19 Feb 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन में जल्द खुलेगा रजिस्ट्री ऑफिस

बसंतपुर, एक संवाददाता। पुराने अनुमंडल कार्यालय के भवन में जल्द रजिस्ट्री ऑफिस संचालित होगा। इसको लेकर भवन की मरम्मत और रंग-रोगन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मंगलवार को डीएम कौशल कुमार पुराने अनुमंडल कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरम्मत और रंग-रोगन के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने दो से तीन दिनों में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में वीरपुर में निबंधन कार्यालय शुरू करने की घोषणा हुई थी। इसके बाद यहां युद्धस्तर पर कार्य किया गया है और दो से तीन दिनों में जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे पूरा कर लिया जाएगा। भवन तैयार होने के बाद विभाग को सूचित किया जाएगा। इसके बाद विभाग द्वारा जो भी तिथि निर्धारित की जाएगी उस दिन से निबंधन कार्यालय शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पूर्व में यह भवन अनुमंडल कार्यालय के रूप में कार्यरत था और वर्तमान में खाली पड़ा था, जिसका 5.50 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसमें भवन की मरम्मत, रंग-रोगन सहित अन्य कार्य किये जाएंगे। निबंधन कार्यालय खुलने के बाद अब यहा के लोगों को 35 किमी दूर गणपतगंज नही जाना होगा। मौके पर एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ सुजीत मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार आदि मौजूद थे। निबंधन कार्यालय खोलने का लोगों ने किया स्वागत: स्थानीय श्री लाल गोठिया, मोहन प्रसाद रस्तोगी, बुची गुप्ता, महेंद्र मेहता आदि ने वीरपुर में निबंधन कार्यालय खोले जाने का स्वागत किया है। कहा कि पहले लोगों को लंबी दूरी तय कर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए गणपतगंज जाना पड़ता था। इससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता था। अब यहां निबंधन कार्यालय खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। लोग अनुमंडल मुख्यालय में ही अपने जमीन का रजिस्ट्री करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें