31 मार्च तक पिपरा तक रेल परिचालन होगा शुरू
सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का निर्माण तेजी से चल रहा है। ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पिपरा में रेलवे स्टेशन और रैक प्वाइंट का निर्माण भी होगा, जिससे क्षेत्र का...
पिपरा। सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का निर्माण प्रगति पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि 31 मार्च 2025 तक पिपरा तक रेल परिचालन शुरू हो जाएगा। गुरुवार को ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने नई रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुपौल से लेकर थुमहा और पिपरा के बीच बन रहे पुल और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। मंत्री ने मौके पर मौजूद रेलवे के चीफ इंजीनियर रविन्द्र प्रसाद को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि मार्च 2025 तक हर हाल में पिपरा तक रेल परिचालन शुरू कराना है। उन्होंने सबसे पहले थुमहा में बन रहे बड़े पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद पिपरा में नवनिर्मित स्टेशन का भी जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि पिपरा में रैक प्वाइंट का भी निर्माण किया जाना है, जिससे यहां के किसान और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। चीफ इंजीनियर रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुपौल-पिपरा के बीच दो स्टेशन का निर्माण होना है। इसका कार्य करीब 50 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने कहा कि थुमहा और पिपरा में स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। पिपरा में रेक प्वाइंट भी बनाया जाएगा। बताया कि 31 मार्च 2025 तक हर हाल में पिपरा तक ट्रेन परिचालन शुरू किया जाएगा। सांसद दिलेश्वर कामेत ने कहा कि इस रूट पर ट्रेन शुरू होने से यातायात के साधन में वृद्धि होगी और क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा। ट्रेन परिचालन शुरू होने से सुपौल और पिपरा के बीच यात्रा करने वाले लोगों को और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी। खासकर छात्र, नौकरीपेशा वाले लोग और व्यापारियों के लिए यह काफी लाभकारी होगा। विधायक रामविलास कामत ने कहा कि ट्रेन सेवा शुरू होने से ना केवल समय की बचत होगी, बल्कि क्षेत्र में व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस इलाके के किसान और व्यापारियों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पिपरा तक पुल-पुलिया निर्माण का कार्य भी 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, उपेंद्र मंडल, रामकिशोर राय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।