Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsNational Vaishya Mahasabha Meeting Highlights Upcoming Rally for Political Representation

सुपौल : बलुआ में नौ मार्च को अधिकार रैली

नगर पंचायत के वार्ड 4 में राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक हुई, जिसमें 9 मार्च को छातापुर में वैश्य अधिकार रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली का उद्देश्य विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के लिए उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 28 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : बलुआ में नौ मार्च को अधिकार रैली

निर्मली, संवाद सूत्र। नगर पंचायत के वार्ड 4 में बुधवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश नाहर ने की। प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह ने कहा कि 9 मार्च को छातापुर प्रखंड के क्रिकेट ग्राउंड बलुआ बाजार में कोसी प्रमंडल स्तरीय वैश्य अधिकार रैली आयोजित होगी। इस रैली में कई विधायक, पूर्व विधायक और दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के लिए राजनीतिक दलों से उचित प्रतिनिधित्व की मांग करना है। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक दल वैश्य समाज को टिकट देने में उपेक्षा करेंगे तो समाज निर्दलीय उम्मीदवारों को उतारने के लिए तैयार है। इस रणनीति को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज को 56 उपजातियों में विभाजित कर दिया गया है, जिससे समाज के लोग खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। इसलिए सभी उपजातियों को एकजुट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्य अधिकार रैली के माध्यम से समाज अपनी ताकत दिखाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरेगा। मौके पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव विष्णुदेव महतो, विनीत नहर, रामसेवक साह मुकेश साह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें