Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsMassive Fire Destroys Warehouses and Home in Pipra Loss Exceeds 15 Lakhs

आग की आगोश में गोदाम, घर और दुकान

पिपरा के थुमहा पंचायत के बेलोखरा वार्ड में एक भीषण आग लग गई। आग में मो. शब्बीर के दो गोदाम, एक घर और दुकान जल गए। आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे करीब 15 लाख का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने आग बुझाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 19 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

पिपरा । एक संवाददाता थुमहा पंचायत के बेलोखरा वार्ड दो में मंगलवार की रात मो. शब्बीर के दो गोदाम, एक घर और दुकान में भीषण आग लग गई। आग में खाद सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। दुकानदार ने बताया कि मंगलवार की रात गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम में आग लगने की जानकारी सबसे पहले उनकी को हुई। इसके बाद परिजन घर से बाहर निकल कर शोर करने लगे। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक आग एक घर और एक दुकान को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जब तक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगलगी में एक लाख नगद, दो गोदाम, एक घर, दुकान सहित गोदाम में रखे यूरिया 350 पैकेट, डीएपी 140 पैकेट, मिक्चर 100 पैकेट, जिंक 25 पैकेट, कैल्शियम 500 किलो, धान 165 बोरा, पाट 85 क्विंटल, एक बाइक आदि जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना सीओ और थाना को दी गई है। सूचना पर राजस्व कर्मचारी स्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट सौंपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें