Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलMassive Crowd Attends Wrestling Competition on Kartik Purnima in Bhaptiyahi Panchayat

फकीर ने जल्लाद पहलवान को दी पटखनी

सरायगढ़ के भपटियाही पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें झांसी के फकीर बाबा पहलवान ने मध्य प्रदेश के जल्लाद पहलवान को हराया। पटना के सरफराज आलम ने राजस्थान के उपेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 24 Nov 2024 01:20 AM
share Share

सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही पंचायत में सीमा सुरक्षा सड़क सहपूर्वी कोसी तटबंध के किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन झांसी के फकीर बाबा पहलवान ने मध्य प्रदेश के जल्लाद पहलवान को पटखनी दी। पटना के सरफराज आलम पहलवान ने राजस्थान के उपेंद्र पहलवान को हराया। तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया है। इसमें मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान, नेपाल के बिरजू पहलवान, मधुबनी के दिलीप पहलवान, नेपाल के उपेंद्र थापा पहलवान, आगरा के भीम पहलवान, बनारस के विकास पहलवान, गोरखपुर के शहाउद्दीन पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान, मध्य प्रदेश के महाकाल पहलवान, झांसी के सुल्तान पहलवान, नेपाल के छोटे पहलवान, मधुबनी के बिरजू पहलवान आदि शामिल हैं। मेला कमेटी के अध्यक्ष मुखिया विजय कुमार यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें