Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsMarouna 39 s elderly died in a road accident

सड़क हादसे में मरौना के बुजुर्ग की जान गई

मरौना | एक संवाददाता हररी बसखोड़ा गांव के रामविलास यादव (63) की मौत बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 25 Feb 2021 05:42 AM
share Share
Follow Us on

मरौना | एक संवाददाता

हररी बसखोड़ा गांव के रामविलास यादव (63) की मौत बुधवार को एक सड़क हादसे में हो गई। बताया गया कि मधुबनी जिले के नरहिया ओपी के नरहिया हाई स्कूल के पास एनएच 57 पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगं की मौत हो गई।

इसमें रामविलास यादव के अलावे सखुआ गांव के जीवछ यादव (60) शामि हैं। ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा ने बताया कि दोनों एक बाइक से फुलपरास की ओर से आ रहे थे। नरहिया प्लस टू हाई स्कूल के पास उनकी बाइक को एक वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक एक किनारे गिर गई और दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही नरहिया ओपी पुलिस पहुंची और दोनों को फुलपरास रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ओपी प्रभारी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को भी दे है। वाहन के साथ फरार चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें