Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsMajor Drug Bust SSB Seizes Codeine Cough Syrup and Narcotics Worth 40 Lakhs

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप सीरप और नशीली दवा जब्त

भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी में एसएसबी की छापेमारी में भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप और अन्य नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। इनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है, जबकि नेपाल के बाजार में यह 40 लाख रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 5 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप सीरप और नशीली दवा जब्त

बलुआ बाजार। भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी में बथनाहा एसएसबी की 56वीं बटालियन एवं बीओपी घूरना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ नशीली दवाएं बरामद की है। बरामद नशीली दवाओं की कीमत रैपर पर लिखे मूल्य के मुताबिक लगभग 10 लाख एवं नेपाल के सीमावर्ती बाजारों की अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख बताई जा रही है। नशीली दवाओं में नशे के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सुई एवं टेबलेट के अलावा तकरीबन एक किलो गांजा शामिल है। कफ सीरप 16 कार्टन में पैक थे और अनाज रखने के लिए रखे ड्रम में भी सैंकड़ों बोतलें छिपाकर रखी गई थी। पंचायत के वार्ड 9 में रमेश मेहता के आवासीय परिसर में छापेमारी के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गया। वहीं उसकी पत्नी को एसएसबी जवानों ने हिरासत में लिया है। एसएसबी जवानों बताया कि बरामद सामग्रियों में 3498 बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सीरप, 900 ग्राम गांजा एवं भारी मात्रा में सुई 399 तथा 9458 विभिन्न ब्रांड का टेबलेट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें