जयंती समारोह में भाग लेने की अपील
सुपौल में 9 मई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में महाराणा प्रताप की जयंती मनाने की तैयारी की जा रही है। मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने बैठक कर लोगों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।...

सुपौल। आगामी 9 मई को पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती मनायी जायेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। बिहार सरकार के पीएचईडी विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने सदर प्रखंड के बरैल, बरूआरी, और परसरमा - परसौनी गांव में बैठक कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में चलने की अपील की है। मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व भाग लेंगे। मौके पर अरूण सिंह, रामदेव सिंह, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, कन्हैया सिंह, पंकज प्रताप सिंह, रिंकू सिंह शेखावत, सुनील सिंह, ललित सिंह, रंजन सिंह, कलानंद झा, शोभित झा, समीर भारद्वाज, प्रेम झा, रूपक सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।