मांगों के समर्थन में 17 से स्कूलों में तालाबंदी
प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक...
प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मो. जहान मियां ने की। बैठक में समान काम समान वेतन मिलने तक 17 फरवरी से प्रखंड के सभी स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की घोषणा की गई। समन्वयक सुशील कुमार सुमन, जागेश्वर यादव, जहान मियां, रणधीर सिंह ने कहा कि अभी भी समय है सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए समान वेतन की अविलंब घोषणा करें अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से अपनी जायज मांगों के समर्थन में सभी शिक्षक शिक्षण व्यवस्था और मैट्रिक परीक्षा वीक्षण कार्य सहित अन्य सभी कार्यों को ठप कर देंगे। बैठक में 17 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल की शत-प्रतिशत सफलता के लिए सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें कार्यालय सचिव अरुण कुमार आर्य, गोपाल यादव, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार संत, नौशाद आलम, कार्य समिति सदस्य सीआरसी सदस्य अरुण कुमार रंजन, रंजीत सिंह, नीरज वर्मा, भूपेंद्र यादव, कृष्ण कुमार, अखिलेश बहादुर, शशि प्रभा, मिलन, मधु, प्रतिभा कुमारी, सुमन कुमारी, निगरानी समिति सह अनुशासन समिति में मो. जहान मियां, मो. शफीक, जागेश्वर यादव, रंधीर सिंह, मो. खुर्शीद आलम निर्वाचित किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी को रामजी दास मिडिल स्कूल में शिक्षकों की बैठक होगी। इसमें आंदोलन को धारदार बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।