न्याय यात्रा निकाल कर लोन माफी की मांग उठाई
सुपौल में लोन माफी आन्दोलन के तहत न्याय यात्रा जिला मुख्यालय पहुंची। डॉ. अमन कुमार ने कहा कि यह आंदोलन ऋणी परिवारों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के लिए है। उन्होंने 22 उद्योगपतियों द्वारा 16 लाख...

सुपौल, एक संवाददाता। लोन माफी आन्दोलन के बैनर तले शनिवार को न्याय यात्रा जिला मुख्यालय पहुंचा। शहर के गांधी मैदान से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए जिला समाहरणालय द्वार पहुंचकर प्रधानमंत्री भारत एवं मुख्यमंत्री बिहार के नाम मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा गया। न्याय यात्रा का नेतृत्व करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि ऋणी परिवार की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से लोन माफी आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसका मकसद किसी जाति, पार्टी और धर्म के समर्थन या विरोध से नहीं हैं। ऋणी परिवार सरकार के खिलाफ नहीं है।
22 उद्योगपतियों का वर्त्तमान केन्द्र सरकार के द्वारा 16 लाख करोड़ रूपया माफ किया गया है। डॉ. कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों की अनदेखी की जा रही है। वसूली एजेंट के द्वारा ऋणकर्ता के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। ऋण माफी वर्तमान समाज की जरूरत है। डॉ. कुमार ने कहा कि बिहार में बाढ़ और सुखाड़ के कारण किसान की माली हालत दयनीय है। शिक्षा ऋण लेकर पढ़ाई करने के उपरांत भी छात्र सर्टिफिकेट लेकर रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है। असमर्थ स्थिति में ऋणी को आरबीआई. के द्वारा ऋण माफी अधिकार प्राप्त है। न्याय यात्रा में प्रदीप शर्मा, कृष्ण कुमार, कार्तिक शर्मा, मुकेश यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।