Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsLack of Basic Healthcare Facilities at APHC Chhitahi Hanuman Nagar

एपीएचसी छिटही हनुमान नगर में कई मूलभूत समस्याओं का है अभाव

सरायगढ़ के छिटही हनुमान नगर में एपीएचसी खुलने के बावजूद मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। यहां एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी के कारण ग्रामीणों को 15-20 किलोमीटर दूर जाकर इलाज कराना पड़ता है। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 13 May 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
एपीएचसी छिटही हनुमान नगर में कई मूलभूत समस्याओं का है अभाव

सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर में मूलभूत समस्याओं का अभाव है। सरकार द्वारा करीब 10 हजार से अधिक आबादी के बीच एपीएचसी छिटही हनुमान नगर खोला गया है। एपीएचसी छिटही हनुमान नगर को नव नर्मिति भवन में शफ्टि कर दिया गया है। हालांकि भवन का उद्घाटन नहीं हुआ है। एपीएचसी छिटही में दो आयुष डॉक्टर रवि कुमार, पवन ओझा और एक जीएनएम को नियुक्त किया गया है। लेकिन एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने के कारण लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण मो. अलाउद्दीन, रवि कुमार राय, नीरज कुमार संजीव कुमार, राजेश कुमार, मो. जियाउल्लाह, मोहम्मद मीनातुललाह, मो. मुस्तफा कमाल, अमित कुमार, मोहम्मद तैयब, मो. राजा, दिलीप कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि एपीएचसी छिटही हनुमान नगर में मूलभूत सुविधा का अभाव है।

एपीएचसी मे महिला और पुरुष एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने के कारण लोगों को 15 से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके सीएचसी भपटियाही और सिमराही जाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।एपीएचसी छिटही हनुमान नगर खुलने के बाद एपीएचसी में प्रसब की सुविधा, एम्बुलेंस, एमबीबीएस डॉक्टर होना चाहिए लेकिन ऐसा सुविधा नहीं दी गई है। गर्भवती महिलाओं को प्रसब कराने के लिए भी महिलाओं को सीएचसी भपटियाही में जाने की मजबूरी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह एपीएचसी छिटही हनुमान नगर में सभी सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने पर छिटही,लौकहा, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, झल्लिाडुमरी सहित अन्य पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। इधर प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि एपीएचसी छिटही हनुमान नगर में एमबीबीएस डॉक्टर और स्टाफ की कमी को लेकर जिला को रिपोर्ट किया गया है। जल्द ही सभी प्रकार की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें