Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKosi Rehabilitation Demands Protest in Supaul for Flood Victims

कटाव पीड़ितों को मिले गृहक्षति का भुगतान

सुपौल, वरीय संवाददाता। कोसी नव निर्माण मंच के बैनर तले गुरुवार को कोसी

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 31 Jan 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
कटाव पीड़ितों को मिले गृहक्षति का भुगतान

सुपौल, वरीय संवाददाता। कोसी नव निर्माण मंच के बैनर तले गुरुवार को कोसी तटबंध के अंदर के लोगों के विभिन्न समस्याओं को लेकर डिग्री कॉलेज चौक पर धरना दिया गया। बाद में शिष्टमंडल ने कोसी के सवालों का ग्यारह सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कोसी कटाव पीड़ितों को गृहक्षति का भुगतान अविलंब करने, पुनर्वास की खाली जमीन में उन्हें बसाने, सुपौल अंचल के खखई स्पर के कटाव पीड़ित की आवंटित गहरी जमीन को मनरेगा के तहत उसमें मिट्टी भरााने, तटबंध के भीतर सर्वे कराकर सभी को पुनर्वासित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हो रहे सर्वे में कोसी तटबंध के भीतर रह रहे सभी परिवारों को लाभ देने, जीआर से वंचित लोगों को राशि सहित शेष राहत और क्षतिपूर्ति का भुगतान करने, कोसी पीड़ित विकास प्राधिकार को पुन: सक्रिय और प्रभावी बनाने, कोसी मैची नदी जोड़ योजना और डगमारा बैराज से कोसी की बाढ़ नहीं खत्म होगी इसलिए सभी छाड़न धाराओं को पुनर्जीवित करने सहित अन्य मांगे शामिल है। धरना की अध्यक्षता भुवनेश्वरी प्रसाद, संचालन इंद्र नारायण सिंह, ने किया। मौके पर संदीप यादव, रीता देवी, दायरानी देवी, बबीता देवी, गंगा देवी ,प्रमिला देवी, मो अनवर, संतोष मुखिया, प्रमोद राम, महेन्द्र यादव, राजेश कुमार मंडल, शिव शंकर मंडल, चंद्र मोहन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें